LOADING...
हमास ने सबसे कम उम्र के इजरायली बंधकों के शव सौंपे, मां और 2 बच्चे शामिल
हमास ने सबसे कम उम्र के बंधकों के शव इजरायल कौ लौटाए (तस्वीर: एक्स/@BabakTaghvaee1)

हमास ने सबसे कम उम्र के इजरायली बंधकों के शव सौंपे, मां और 2 बच्चे शामिल

लेखन गजेंद्र
Feb 20, 2025
03:50 pm

क्या है खबर?

गाजा पट्टी युद्धविराम समझौते के तहत सशस्र समूह हमास ने गुरुवार को सबसे कम उम्र के 4 बंधकों के अवशेष इजरायल को सौंप दिए। इनमें एक मां और उनके 2 बच्चे भी शामिल हैं। बंधकों में शिरी बिबास (32), उनके 2 बेटों केफिर (9 महीने), एरियल बिबास (4) और सेवानिवृत्त पत्रकार ओडेड लिफ्शिट्ज (83) शामिल हैं। केफिर और बिबास सबसे कम उम्र के बंधक थे। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इन्हें अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमला कर अगवा किया था।

समझौता

हमास ने इजरायली हवाई हमलों में मारे जाने की पुष्टि की

यह पहली बार है, जब हमास ने युद्ध विराम समझौते के बीच बंधकों के शव लौटाए हैं। हमास ने नवंबर 2023 में बताया था कि शिरी और उनके बेटे इजरायली हवाई हमले में मारे गए, लेकिन कोई अन्य जानकारी नहीं दी थी। इजरायल अधिकारियों ने तब हमास के दावों का समर्थन नहीं किया था। इजरायल का कहना है कि जब तक सभी की DNA जांच नहीं हो जाती, उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की जाएगी।

रिहाई

बच्चों के पिता और पत्रकार की पत्नी को सही सलामत छोड़ा गया था

हमास ने शिरी के बेटे केफिर को तब अगवा किया था, जब उनकी उम्र मात्र 9 महीने की थी। मां-बेटों का एक साथ अपहराण हुआ था। बच्चों के पिता यार्डेन बिबास को अलग से अगवा किया था, जिनको 16 महीनों की कैद के बाद फरवरी में रिहा कर दिया गया। पत्रकार लिफ्शिट्ज़ ने फिलिस्तीनी अधिकारों की मान्यता और अरबों और यहूदियों के बीच शांति के लिए अभियान चलाया था। लिफ्शिट्स की पत्नी योचेवेड को भी रिहा किया जा चुका है।

बयान

हमास ने शव सौंपकर क्या कहा?

हमास ने रेड क्रॉस को मृतकों के अवशेष सौंपने से पहले एक बयान में बयाया कि उसने बंधकों के जीवन की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी है। उग्रवादी समूह ने आरोप लगाया कि इजरायल की क्रूर और निरंतर बमबारी के कारण उन्हें सभी अपहृत लोगों को बचाने से रोक दिया। हमास ने पीड़ितों के परिवारों को भेजे सीधे संदेश में कहा, "आप ऐसे नेतृत्व के शिकार हैं जो अपने बच्चों की परवाह नहीं करता।"

युद्धविराम

19 जनवरी को प्रभावी हुआ युद्धविराम

हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता 19 जनवरी, 2025 को प्रभावी हुआ, जिसके तहत हमास ने पहले चरण में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले 33 बंधकों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की थी। हमास ने अब तक 19 इज़रायली बंधकों के साथ-साथ 5 थाई नागरिकों को भी रिहा किया है। दूसरे चरण के लिए वार्ता जल्द शुरू हो सकती है, जिसमें 60 शेष बंधकों की वापसी और गाजा पट्टी से इजरायली सैनिकों की वापसी होगी।