G-20: प्रोटोकॉल संबंधी विवाद पर जर्मनी के राजदूत ने कहा- भारत का कोई संबंध नहीं
नई दिल्ली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रियों की बैठक में प्रोटोकॉल से जुड़े विवाद पर जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि प्रोटोकॉल से भारत का कोई लेना-देना नहीं और यह पूरी तरह जर्मन समस्या थी। उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक का विमान दिल्ली में समय से पहले उतर गया। उन्हें थोड़ी देर विमान में रहने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने बिना रिसीविंग लाइन के विमान छोड़ने का फैसला किया।"
क्या है मामला?
दरअसल, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक जब दिल्ली पहुंची तो उनकी वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें वह बिना किसी के स्वागत और रेड कार्पेट के विमान से उतरती दिख रही हैं। इसके कारण सोशल मीडिया पर प्रोटोकॉल को लेकर विवाद छिड़ गया। मामले में जर्मन राजदूत ने इसे भारतीय प्रोटोकॉल से नहीं जोड़ा। बता दें कि एनालेना बेयरबॉक कश्मीर मामले में पाकिस्तान समर्थित अपने बयान को लेकर विवादों में आई थीं।