
पाकिस्तान में अगले साल 11 फरवरी को आम चुनाव, आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
क्या है खबर?
पाकिस्तानी चुनाव आयोग (ECP) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में आम चुनाव होंगे।
आयोग ने चुनाव के लिए 11 फरवरी, 2024 की तारीख बताई है। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि आम चुनाव 26 से 28 जनवरी के बीच हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा की अध्यक्षता में 90 दिनों में आम चुनाव कराने को लेकर सुनवाई हुई थी।
सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को राष्ट्रपति से बातचीत करने को कहा
चुनाव आयोग के वकील सुजील स्वाति ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 30 नवंबर तक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का काम पूरा हो जाएगा।
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने आयोग से पूछा कि क्या आम चुनाव की तारीख को लेकर राष्ट्रपति से सलाह ली गई थी और क्या वे तारीख से सहमत हैं।
मुख्य न्यायाधीश ने आयोग को गुरुवार को राष्ट्रपति से मामले में बातचीत करने और परामर्श लेने के लिए कहा है।
परिसीमन
पाकिस्तान में चल रहा है परिसीमन का कार्य
पाकिस्तान में अभी परिसीमन का कार्य चल रहा है, जिसका पहला चरण पूरा होने के बाद आपत्तियां दाखिल करने का दूसरा चरण भी खत्म हो चुका है।
प्रारंभिक परिसीमन के संबंध में 31 अक्टूबर से आपत्तियों पर सुनवाई शुरू हुई है। परिसीमन से संबंधित अंतिम सूची 30 नवंबर को प्रकाशित होगी।
बता दें कि अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सिफारिश पर पाकिस्तानी संसद के निचले सदन को भंग कर दिया गया था और तभी से चुनाव लंबित हैं।