Page Loader
इक्वाडोर: लाइव शो के दौरान टीवी स्टूडियो में घुसे हथियारबंद बदमाश, जंग का ऐलान किया
इक्वाडोर के TV स्टूडियो में घुसे हथियारबंद बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

इक्वाडोर: लाइव शो के दौरान टीवी स्टूडियो में घुसे हथियारबंद बदमाश, जंग का ऐलान किया

लेखन गजेंद्र
Jan 10, 2024
10:58 am

क्या है खबर?

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में मंगलवार को लोगों ने हथियारबंद बदमाशों का आतंक टीवी पर लाइव देखा। बदमाश हथियार लेकर टीवी शो के दौरान TC चैनल के स्टूडियो में घुस गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकाबपोश बदमाशों ने काले रंग के कपड़े पहने थे और उनके हाथों में बंदूक और बम थे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जमीन पर लेटा दिया और सुरक्षाबलों और नागरिकों को मारने की धमकी दी। उन्होंने स्टूडियो को 30 मिनट तक अपने कब्जे में रखा।

आतंक

इक्वाडोर में चल रहा है अपराधियों और सरकार में संघर्ष

नकाबपोश बदमाशों ने राष्ट्रपति डैनियल नाओबा को चेतावनी दी कि अगर सरकार जंग चाहती है तो जंग मिलेगी। राष्ट्रपति नाओबा ने भी देश में "आंतरिक सशस्त्र संघर्ष" का ऐलान करते हुए शक्तिशाली अपराधी समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान का आदेश दिया है। बता दें, सबसे खतरनाक अपराधी एडोल्फो मासियास उर्फ फीटो के जेल से फरार होने के बाद राष्ट्रपति ने 60 दिनों का आपातकाल लगाया है। इसके जवाब में अपराधियों ने धमाके किए हैं और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, लाइव आतंक