Page Loader
फ्रांस: पत्नी को हर रात नशीली दवा देकर 10 साल तक पुरुषों से करवाया रेप, वीडियो बनाए
फ्रांस में व्यक्ति पत्नी को नशीली दवाएं देकर 10 साल रेप करवाता रहा

फ्रांस: पत्नी को हर रात नशीली दवा देकर 10 साल तक पुरुषों से करवाया रेप, वीडियो बनाए

लेखन गजेंद्र
Jun 22, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

फ्रांस में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को हर रात नशे की दवाएं देकर सैकड़ों अनजान पुरुषों से उसका रेप करवाया। यह कुकर्म 10 साल से जारी था। द टेलीग्राफ के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने रेप के मामले में शामिल 91 लोगों की पहचान की है और पति समेत 51 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी उम्र 26 से 73 साल के बीच है। आरोपी पति फ्रांस निवासी डोमिनिक पी है।

वारदात

2011 से 2020 तक हुआ महिला का रेप

पुलिस के मुताबिक, रेप करने वालों में फायरमैन, लॉरी ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, बैंक कर्मी, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल हैं। रेप की वारदात को 2011 से 2020 तक अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी डोमिनिक और महिला की शादी को 50 साल हो गए हैं और दंपति के 3 बच्चे हैं। आरोपी एक विकृत इंटरनेट मंच के लिए जरिए पुरुषों के संपर्क में आकर उनको आमंत्रित करता था। आरोपी वारदात की वीडियो भी बनाता था।