पेरिस में पटरियों के बीच मिला द्वितीय विश्व युद्ध के समय का जिंदा बम, ट्रेनें रद्द
क्या है खबर?
फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रेल पटरियों के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम मिलने की सूचना मिली।
BBC के मुताबिक, जिंदा बम सेंट-डेनिस क्षेत्र में रात चले काम के दौरान पाया गया है। बम मिलने के कारण गारे डू नॉर्ड स्टेशन पर लंदन जाने वाली यूरोस्टार की सभी ट्रेनों और अन्य स्थानीय ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी गई हैं।
ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक रोका गया है।
दहशत
स्टेशनों पर लगी लंबी कतार
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे क्षेत्रों में बिना फटे युद्धकालिन बमों का मिलना कोई असामान्य बात नहीं है। ट्रेनें रद्द होने के बाद लंदन के सेंट पैनक्रास स्टेशन में भी यात्रियों की लंबी कतार लग गई है।
फ्रांस के राष्ट्रीय रेल संचालक SNCF ने बयान जारी कर रहा है कि पुलिस के आदेश के बाद अगले आदेश तक रेल परिचालन रोका गया है।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा स्थगित कर दें
चर्चा
इसे क्यों बताया जा रहा असामान्य बात?
फ्रांस के अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे इलाकों में युद्ध के समय के बिना फटे बम का मिलना कोई असामान्य बात नहीं।
उनका कहना है कि ब्रिटिश और अमेरिकी बमहर्षक लड़ाकू विमान जर्मन युद्ध प्रयासों को बाधित करने के लिए नियमित रूप से पेरिस और अन्य शहरों में रेलयार्ड को निशाना बनाते थे।
इस दौरान कुछ बम बिना फटे रह जाते थे।
बम को निष्क्रिय करने में उसके आकार और तीव्रता के अनुसार समय लगेगा।