पुलिस को फोन के जरिए जासूसी की इजाजत देने वाला पहला देश बना फ्रांस
फ्रांस की पुलिस अब फोन समेत अन्य उपकरणों से अपराधों में लिप्त संदिग्ध आरोपियों की जासूसी कर सकेगी। बुधवार देर रात संसद में बहस के बीच कानूनविदों ने इस मामले पर अपनी सहमति दे दी। न्याय सुधार विधेयक के तहत जासूसी प्रावधान को लेकर फ्रांस में वामपंथी और अन्य अधिकार रक्षकों की ओर से विरोध किया गया था। न्याय मंत्री एरिक डुपोंड-मेरोटी ने कहा कि यह कानून एक साल में दर्जनों मामलों पर असर डालेगा।
कानून में क्या-क्या प्रावधान?
बहस के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खेमे के सांसदों ने संशोधन भी पेश किए, जिसमें जासूसी प्रावधान के किसी भी उपयोग को न्यायाशीश द्वारा अनुमोदित करने और निगरानी की अवधि 6 माह से ज्यादा न करने की मांग रखी। मेरोटी ने कहा कि कानून से लोगों की जान बचेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस फोन, माइक्रोफोन और GPS आदि को कवर करते हुए 5 साल की जेल वाली सजा वाले अपराधों में संदिग्ध आरोपियों की लोकेशन का पता लगा सकेगी।