Page Loader
पाकिस्तान में मिला चौथा सबसे बड़ा तेल-गैस भंडार, बदल सकता है देश की अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान में मिला दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल-गैस भंडार

पाकिस्तान में मिला चौथा सबसे बड़ा तेल-गैस भंडार, बदल सकता है देश की अर्थव्यवस्था

Sep 07, 2024
03:20 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के जलक्षेत्र में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार पाया गया है। यह भंडार इतना बड़ा है कि इसका दोहन देश की पूरी अर्थव्यवस्था को बदल सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में डॉन न्यूज टीवी ने बताया है कि तेल और गैस भंडार की मौजूदगी की पुष्टि के लिए पाकिस्तान ने एक मित्र देश के सहयोग से 3 साल का सर्वेक्षण किया था, जिसमें अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।

समय

तेल और गैस के दोहन में लग सकते हैं कई साल

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भौगोलिक सर्वेक्षण से पाकिस्तान को तेल-गैस भंडारों का पता लगाने में मदद मिली है। संबंधित विभागों ने इस संबंध में सरकार को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने इसे 'ब्लू वाटर इकोनॉमी' से लाभ उठाने का प्रयास बताते हुए कहा कि अन्वेषण के प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है और निकल भविष्य में अन्वेषण का काम शुरू किया जा सकता है। हालांकि, कुएं खोदने और तेल दोहन में अभी कई वर्ष लग सकते हैं।

उपलब्धि

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल-गैस भंडार

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'ब्लू वाटर इकोनॉमी' से सिर्फ तेल-गैस ही नहीं, बल्कि कई अन्य मूल्यवान खनिज और तत्व भी समुद्र से निकाले जा सकते हैं। पहल करने और त्वरित कार्रवाई से देश की आर्थिक स्थिति बदल सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ अनुमानों में यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल एवं गैस भंडार है। वर्तमान में वेनेजुएला 340 करोड़ बैरल के साथ शीर्ष पर है। शेष शीर्ष 5 में सऊदी अरब, ईरान, कनाडा और इराक शामिल हैं।

बयान

दोहन शुरू होने तक इंतजार करना सही- आरिफ

ओगरा (तेल एवं गैस विनियामक प्राधिकरण) के पूर्व सदस्य मुहम्मद आरिफ ने कहा कि इस बात की कभी भी 100 प्रतिशत निश्चितता नहीं होती कि भंडार की खोज उम्मीद के मुताबिक ही होगी। भंडार के देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उत्पादन के आकार पर निर्भर करता है। अगर यह उम्मीद के अनुसार होता है तो देश की स्थिति बदल सकती है, लेकिन इसके लिए दोहन तक इंतजार करना होगा।