आतंकवाद पर पाकिस्तान फिर बेनकाब, आतंकी संगठन का सरगना हुआ इमरान खान की पार्टी में शामिल
क्या है खबर?
आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र एक बार फिर तब सामने आया जब एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का मुखिया प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी में शामिल हुआ।
पुलवामा आतंकी हमले और भारत के साथ हालिया टकराव के बाद पाकिस्तान पर आतंकियों पर कार्रवाई करने का चौतरफा दबाव है और वह ऐसा करने का दावा भी कर रहा है।
लेकिन यह खबर आतंकवाद पर पाकिस्तान की मंशा पर गंभीर सवाल उठाती है।
घोषणा
PTI नेता ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की घोषणा
पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को खबर चलाई कि प्रतिबंधित संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन (HuM) का संस्थापक मौलाना फजलुर रहमान खलील प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI में शामिल हो गया है।
इसकी घोषणा PTI नेता असद उमर ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए की।
पोस्ट में उमर ने बताया कि मौलाना खलील, जो अभी अंसार-उल-उम्मा का नेता है, ने अपने सहयोगियों के साथ PTI को समर्थन दिया है।
इसके अनुसार, मौलाना खलील पाकिस्तान को इस्लामिक लोकतांत्रिक देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ओसामा बिन लादेन
लादेन से थे मौलाना खलील के संगठन के तार
खलील के संगठन HuM का एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन और उसके परिजनों से सीधा संपर्क था।
HuM साल 1997 से अमेरिका की विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है।
अगस्त 2014 में अमेरिका ने अंसार-उल-उम्मा को भी इस सूची में शामिल कर दिया।
HuM कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें अमेरिका के अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के रिपोर्टर डेनियल पर्ल की हत्या का मामला भी शामिल है।
इसे संयुक्त राष्ट्र ने भी प्रतिबंधित किया हुआ है।
दावा
आतंकी तत्वों पर कार्रवाई का दावा कर रही है पाकिस्तानी सरकार
यह जानकारी ऐसे वक्त सामने आई है जब पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि उसने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।
पाकिस्तान ने 182 धार्मिक स्कूलों को अपने कब्जे में लेने और 100 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लेने की बात कही है।
इससे पहले पाकिस्तानी ने जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के भाई और बेटे सहित इस प्रतिबंधित संगठन के 42 सदस्यों को भी हिरासत में लिया था।