Page Loader
बिन्नी बंसल ने दोस्त के साथ मिलकर की थी फ्लिपकार्ट की स्थापना, आज इतनी है संपत्ति
बिन्नी बंसल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था

बिन्नी बंसल ने दोस्त के साथ मिलकर की थी फ्लिपकार्ट की स्थापना, आज इतनी है संपत्ति

Sep 04, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल देश के एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं। उनका जन्म 1982 में चंडीगढ़ में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-दिल्ली में दाखिला दिया और स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक अमेजन में काम किया। इसके बाद IIT-दिल्ली के दोस्त रहे सचिन बंसल के साथ मिलकर 2007 में उन्होंने फ्लिपकार्ट की स्थापना की।

करियर

बिन्नी बंसल का करियर 

2018 में फ्लिपकार्ट से इस्तीफा देने के पहले 2016 तक वह कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के तौर पर काम करते रहे। आगे चलकर उन्हें कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया था। वह अब सिंगापुर में रहते हैं, लेकिन अक्सर भारत आते रहते हैं और स्थानीय कंपनियों में निवेश करते हैं। फ्लिपकार्ट के बाद उन्होंने थ्री स्टेट वेंचर्स नामक कंपनी की स्थापना की, जिसने अंकित नागोरी के क्योरफूड्स में 240 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

संपत्ति

बिन्नी बंसल की संपत्ति 

फ्लिपकार्ट पर शुरुआत में केवल किताबें बिक्री के लिए उपलब्ध थी। 2021 में बिन्नी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा लगभग 2,069 करोड़ रुपये में वॉलमार्ट को बेचा था और उनके पास सिर्फ 2 फीसदी हिस्सेदारी बची थी। हाल में उन्होंने इसे भी वॉलमार्ट को बेच दिया है। उनके दोस्त सचिन ने फ्लिपकार्ट में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को लगभग 82 अरब रुपये में बेची थी। फोर्ब्स के अनुसार, बिन्नी की अनुमानित संपत्ति 11,500 करोड़ रुपये है।