
व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से बाहर ले जाए गए ट्रंप
क्या है खबर?
सोमवार को सुरक्षा बलों ने व्हाइट हाउस के सामने एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया। जिस समय ये गोलीबारी हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
हालांकि कुछ समय बाद ही वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में वापस लौट आए और खुद आकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने हमलावर के पास बंदूक होने की आशंका भी जताई।
घटनाक्रम
क्या है मामला?
डोनाल्ड ट्रंप रोजाना अमेरिका में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और सोमवार को भी वह ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी एक अधिकारी ने उन्हें आकर कुछ जानकारी दी और वे प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले गए। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को भी सुरक्षित बंद कर दिया गया।
कुछ मिनट बाद ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस में वापस लौट आए और बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर किसी को गोली मारी गई है।
बयान
ट्रंप ने जताई संदिग्ध के पास बंदूक होने की आशंका
ट्रंप ने बताया, "सुरक्षा बलों ने किसी को गोली मार दी, वह संदिग्ध लगता है। संदिग्ध को अस्पताल ले जाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि उन्हें संदिग्ध की पहचान और उसके मकसद के बारे में कुछ नहीं पता है।
संदिग्ध के बाद बंदूक होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "जितना मुझे समझ आया है, जबाव हां है।" उन्होंने कहा कि घटना व्हाइट हाउस के दायरे के बाहर हुई और हो सकता है कि इसका उनसे कोई संबंध न हो।
सवाल-जबाव
"दुनिया एक खतरनाक स्थान, इसमें कुछ नया नहीं"
ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि हमलावर व्हाइट हाउस में कहीं घुस पाया और वे काफी दूर थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह घटना से परेशान हुए तो उन्होंने कहा कि दुनिया हमेशा एक खतरनाक स्थान रहा है और ये कुछ ऐसा नहीं है जो अनोखा हो।
उन्होंने सीक्रेट सर्विस की भी तारीफ की और कहा कि वह उनके साथ बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं।
पुष्टि
सीक्रेट सर्विस ने भी घटना की पुष्टि
सीक्रेट सर्विस ने भी घटना की पुष्टि की है। ट्वीट में उसने लिखा कि वह इस बात की पुष्टि कर सकती है कि 17वीं स्ट्रीट और पेनसिल्वेनिया ऐव पर एक अधिकारी गोलीबारी में शामिल था।
व्हाइट हाउस के सामने सालों से बैठे प्रदर्शनकारी फिलीपॉस मेलाकू ने भी कहा कि उन्होंने शाम करीब 5:50 बजे गोली चलने और किसी व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनी।
उन्होंने कहा, "इसके बाद तकरीबन आठ या नौ लोग अपनी AR-15 राइफल तानकर दौड़ते हुए आए।"
अन्य मामला
जून में बंकर के अंदर ले जाए गए थे ट्रंप
बता दें कि इससे पहले जून में रंगभेद के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान भी ट्रंप को व्हाइट हाउस के बंकर के अंदर ले जाया गया था।
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के व्हाइट हाउस के बाहर छोटे से पार्क में इकट्ठा होने और प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने के कारण ट्रंप को बंकर के अंदर ले जाया गया था। उन्हें एक घंटे तक इस बंकर में रखा गया था। इस दौरान व्हाइट हाउस की बाहरी लाइटें भी बंद कर दी गई थीं।