पाकिस्तान: परेड की तैयारियों के दौरान F-16 लड़ाकू विमान क्रैश, विंग कमांडर की मौत
बुधवार सुबह पाकिस्तानी वायुसेना का एक F-16 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। विमान 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' के मौके पर होने जा रही हवाई परेड की तैयारियां कर रहा था और इसी दौरान इस्लामाबाद के पास क्रैश हो गया। खबरों के अनुसार, विमान इस्लामाबाद की शकरपारियां पहाड़ी के पास क्रैश हुआ। घटना में विमान के पायलट विंग कमांडर नोमन अकरम की मौत हो गई। वे OC-9 स्क्वाड्रन से संबंध रखते थे।
पाकिस्तानाी वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
विमान क्रैश होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पाकिस्तानी वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा है कि क्रैश का कारण पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बचाव टीम को मौके पर भेजा गया है। घटना में विंग कमांडर अकरम की मौत की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी लोग इस पर शोक जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैमरे में कैद हुई दुर्घटना
इस साल पाकिस्तान में विमान क्रैश की चौथी घटना
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इस साल वायुसेना का कोई विमान क्रैश हुआ है। इस साल अब तक चार विमान क्रैश हो चुके हैं। जनवरी में पाकिस्तानी वायुसेना का एक विमान मियांवाली के पास क्रैश हो गया था। घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। सात फरवरी को लाहौर-मुल्तान मोटरवे के पास एक मिराज विमान और 12 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा में एक ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया। दोनों ही घटनाओं में पायलट बच गए।
अभिनंदन ने गिराया था एक F-16
बता दें कि पाकिस्तान के पास जो F-16 लड़ाकू विमान हैं उनमें से अधिकांश अमेरिका ने उसे आतंकियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए दिए हैं। हालांकि इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पिछले साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद पैदा हुए टकराव में उसने इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 बाइसन की मदद से एक F-16 को मार गिराया था।