एलन मस्क ने अपने 14वें बच्चे का किया स्वागत, नाम का हुआ खुलासा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव और मस्क की पार्टनर शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने अपनी बेटी अर्काडिया को उसके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के साथ चौथे बच्चे के रूप में बेटे सेल्डन लाइकर्गस के नाम का खुलासा किया है।
टेस्ला के मालिक ने जिलिस की पोस्ट पर दिल के इमोजी का रिप्लाई देते हुए अपने 14वें बच्चे का स्वागत किया है।
पोस्ट
बेटी के जन्मदिन पर किया खुलासा
एलन मस्क और शिवोन जिलिस के 4 बच्चे हैं। उन्होंने अभी तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे की पहचान छिपाकर रखी थी।
अब दोनों ने तीसरे बच्चे के जन्मदिन पर दुनिया के सामने तीसरे और चौथे बच्चों के नाम बताने का फैसला किया है।
जिलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एलन के साथ बात की और खूबसूरत आर्केडिया के जन्मदिन पर हमें लगा कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सीधे बताना बेहतर होगा।"
संतानें
इतने बच्चों के पिता हैं मस्क
एलन मस्क पहली बार 2002 में पिता बने, जब उनकी पत्नी जस्टिन विल्सन ने बेटे नेवादा अलेक्जेंडर मस्क को जन्म दिया, जिसकी 10 साल की उम्र में मौत हो गई।
बाद में यह जोड़ा IVF से जुड़वां और 3 बच्चों का अभिभावक बना। इसके बाद मस्क के सिंगर ग्रिम्स के साथ 3 बच्चे और शिवोन जिलिस के साथ 4 बच्चे हुए।
हाल ही में एशले सेंट क्लेयर ने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म देने का दावा किया था।