Page Loader
नेपाल में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार तक लगे झटके
नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप

नेपाल में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार तक लगे झटके

लेखन गजेंद्र
Feb 28, 2025
09:02 am

क्या है खबर?

नेपाल में शुक्रवार तड़के भूकंप के जोरदार झटकों से लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। नेपाल में आए भूकंप के झटकों का अहसास बिहार में भी हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.5 थी, जबकि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने तीव्रता 5.6 मापी है। भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के आसपास सुबह करीब 2:35 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

भूकंप

बिहार में कई जगह लगे झटके

नेपाल पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार आचार्य का कहना है कि भूकंप के कारण किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है और न ही बुनियादी ढांचे को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है। नेपाल में आए भूकंप की वजह से बिहार में पटना समेत कई जगह तेज झटके लगे हैं। यहां के दरभंगा, समस्‍तीपुर, सारण और मुजफ्फरपुर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें, नेपाल में पहले भी जोरदार भूकंप आ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

नेपाल में भूकंप का दृश्य CCTV में कैद