
ब्रिटेन: बाल यौन शोषण वेबसाइट चलाने के लिए भारतीय मनोचिकित्सक को 6 साल की जेल
क्या है खबर?
ब्रिटेन में बाल यौन शोषण वेबसाइट चलाने में मदद करने के दोषी भारतीय मूल के मनोचिकित्सक डॉ कबीर गर्ग को लंदन की वूलविच क्राउन अदालत ने 6 साल की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) ने दक्षिण-पूर्व लंदन के लेविशम में रहने वाले 33 वर्षीय डॉ गर्ग की पहचान 'द एनेक्स' वेबसाइट के संचालकों में से एक के रूप में की थी। इस वेबसाइट के दुनियाभर में 90,000 से अधिक सदस्य थे।
अपराध
लखनऊ के KGMU से की है पढ़ाई
डॉ गर्ग को इस साल जनवरी में 8 आरोपों में दोषी ठहराया गया था, जिसमें बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देना, बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने और वितरित करने और प्रतिबंधित छवियों को रखने के 3 मामले शामिल थे। वह नवंबर, 2022 में गिरफ्तार हुए थे।
बता दें, गर्ग ने MBBS की पढ़ाई लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) से की और ब्रिटेन जाने से पहले बेंगलुरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज में काम किया।