अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: जीत का दावा कर ट्रंप ने लगाया मतगणना में फ्रॉड का आरोप
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सभी राज्यों में वोटो ंकी गिनती पूरी होने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का दावा कर दिया है। मंगलवार रात व्हाइट हाउस में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाया और डाक (मेल) से आए वोटों की गिनती तत्काल रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान भी किया।
ट्रंप बोले- ये अमेरिकी लोगों के साथ धोखा, हम ये नहीं होने देंगे
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "हम कई राज्यों में जीत रहे थे और हम इसकी घोषणा करने ही वाले थे कि ये धोखा हो गया। अमेरिकी लोगों के साथ एक धोखा। हम ये नहीं होने देंगे। हम सभी वोटिंग (मतगणना) को रुकवाना चाहते हैं... इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और ये सुनिश्चित करेंगे कि सुबह 4 बजे रहस्यमयी तरीके से कोई बैलेट न मिले और उनकी गणना में शामिल न हो। ये अमेरिका के लिए शर्मनाक है।"
उन्हें पता था कि वे यह चुनाव नहीं जीतेंगे- ट्रंप
बिडेन पर धोखे का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्हें पता था कि वे नहीं जीतेंगे, इसलिए उन्होंने कहा चलो कोर्ट चलते हैं। हम ये चुनाव जीत रहे थे, बल्कि हम ये चुनाव जीत गए हैं। हमारा लक्ष्य देश के भले के लिए सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि कानूनों का एक उचित तरीके से प्रयोग हो। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे... दुखी लोगों का एक समूह हमारे समर्थकों के वोट के अधिकार को छीनना चाहता है।"
क्यों डाक के जरिए आए वोटो की गिनती रुकवाना चाहते हैं ट्रंप?
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार करोड़ों अमेरिकियों ने डाक के जरिए अपना वोट डाला है और ऐसे वोटों की संख्या 10 करोड़ से अधिक है। अनुमान है कि इन वोटों में बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के वोट हैं और इसी कारण ट्रंप इनकी गणना रुकवाना चाहते हैं। इसके अलावा अति महत्वपूर्ण पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों में समय पर भेजे गए मेल वोटों को मतगणना जारी रहने तक स्वीकार किया जाता है और ट्रंप को इससे भी आपत्ति है।
ट्रंप ने किया महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा
ट्रंप ने अपने भाषण में लगभग सभी महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा, "हम उन सभी राज्यों की जीत रहे हैं जहां वोटों की गिनती जारी है और वो भी बड़े अंतर है। हमने इनमें से सब की जरूरत भी नहीं है, लेकिन फिर भी हम जीत रहे हैं।" उन्होंने फ्लोरिडा और टेक्सास के साथ-साथ पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया में भी जीत का दावा किया।
इन राज्यों में कड़ा है मुकाबला
हालांकि ट्रंप के दावे के विपरीत इन महत्वपूर्ण राज्यों में अभी वह जीते नहीं हैं और यहां अभी भी बड़ी संख्या में वोटों की गिनती रहती है। पेंसिल्वेनिया में अभी लगभग 10 लाख वोटों की गिनती रहती है, हालांकि अभी तक यहां ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और जॉर्जिया में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं। बिडेन को उम्मीद है कि डाक के जरिए में आए वोट पलड़े को उनकी तरफ झुका सकते हैं।