LOADING...
ट्रंप ने कनाडा के विमानों की मान्यता रोकी, विमान सौदे पर 50 प्रतिशत टैरिफ की धमकी
डोनाल्ट ट्रंप ने कनाडा के विमानों की मान्यता रोकी और टैरिफ की धमकी दी

ट्रंप ने कनाडा के विमानों की मान्यता रोकी, विमान सौदे पर 50 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2026
09:45 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कॉर्नी के साथ चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को नई व्यापार धमकी दी। उन्होंने कनाडा से अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। साथ ही, कनाडा के विमानों की मान्यता रोक दी है। ट्रंप ने कहा कि जब तक कनाडा अमेरिकी विमान निर्माता गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस द्वारा निर्मित व्यावसायिक जेट विमानों को तुरंत प्रमाणित नहीं करता, तब तक यह फैसला लागू रहेगा।

फैसला

ट्रंप ने बॉम्बार्डियर कंपनी को निशाने पर लिया

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कनाडा ने गलत तरीके से, गैर-कानूनी ढंग से, और लगातार गल्फस्ट्रीम G-500, G-600, G-700, और G-800 जेट्स को प्रमाणित करने से मना कर दिया है, हम अमेरिका में उनके बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेसस और कनाडा में बने सभी विमानों की प्रमाणिकता रद्द कर रहे हैं। ट्रंप ने गल्फस्ट्रीम को अब तक बने सबसे बेहतरीन और टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे उन्नत हवाई जहाजो में एक बताया।

धमकी

कनाडा को 50 प्रतिशत टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने गल्फस्ट्रीम को महान अमेरिकी कंपनी बताते हुए कहा कि जब तक उसे पूरी तरह से प्रमाणित नहीं किया जाता, तब कनाडा के विमानों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कनाडा इसी प्रमाणिकरण प्रक्रिया के ज़रिए कनाडा में गल्फस्ट्रीम उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा रहा है। उन्होंने धमकी दी कि अगर इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो वह कनाडा पर अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी एयरक्राफ्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

Advertisement

असर

धमकी का कनाडा पर क्या पड़ेगा असर?

बॉम्बार्डियर कनाडा और गल्फस्ट्रीम अमेरिकी बिजनेस विमानों के बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा ने आधिकारिक तौर पर प्रमाण देने से मना नहीं किया, लेकिन अभी तक गल्फस्ट्रीम के नए मॉडल G700 और G800 को अमेरिका-यूरोप से प्रमाण मिलने के बाद भी कनाडा में प्रक्रिया चल रही है, जिससे ट्रंप नाराज हैं। अमेरिका में 5,000 से ज्यादा कनाडा-निर्मित विमान पंजीकृत हैं, और 150 ग्लोबल एक्सप्रेस जेट्स हैं। यह धमकी विमान उद्योग पर बड़ा असर करेगी।

Advertisement