LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर नए टैरिफ लागू किए, भारत को एक हफ्ते का समय
डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ के आदेश पर हस्ताक्षर किए

डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर नए टैरिफ लागू किए, भारत को एक हफ्ते का समय

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2025
09:38 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 68 देशों और यूरोपीय संघ के 27 देशों पर नए टैरिफ लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। टैरिफ 7 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप ने कई देशों से आने वाले सामानों पर अलग-अलग टैरिफ दरें लागू की हैं, जो 10 प्रतिशत से लेकर 41 प्रतिशत तक है। आदेश की सूची में जो देश छूट गए हैं, उन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा।

टैरिफ

किस देश पर लगा सबसे अधिक टैरिफ?

अमेरिका ने सीरिया पर सबसे अधिक 41 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके बाद लाओस और म्यांमार पर 40 प्रतिशत, स्विट्जरलैंड पर 39, इराक और सर्बिया पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। लीबिया और अल्जीरिया जैसे अन्य देशों पर अब 30 प्रतिशत शुल्क लगेगा। भारत, वियतनाम और ताइवान को 20 से 25 प्रतिशत के दायरे में रखा गया है। यूरोपीय संघ ने आंशिक छूट पर बातचीत की है, जिसके तहत 15 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वाली वस्तुओं को इससे छूट मिलेगी।

टैरिफ

10 से 30 प्रतिशत की टैरिफ में शामिल देश

30 प्रतिशत टैरिफ- अल्जीरिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, लीबिया, दक्षिण अफ्रीका 25 प्रतिशत टैरिफ- भारत, ब्रुनेई, कजाकिस्तान, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया 20 प्रतिशत टैरिफ- बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान, वियतनाम 19 प्रतिशत टैरिफ- पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, फिलीपींस, थाईलैंड 18 प्रतिशत टैरिफ- निकारागुआ 15 प्रतिशत टैरिफ- इजरायल, जापान, तुर्की, नाइजीरिया, घाना और कई अन्य 10 प्रतिशत टैरिफ- ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, फॉकलैंड द्वीप समूह और कई अन्य देश

ट्विटर पोस्ट

ये है पूरी सूची

राहत

भारत को का टैरिफ टला, चीन और मेक्सिको को भी मौका

अमेरिका-भारत की बातचीत के बीच ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। यह 1 अगस्त से लागू होना था, जिसे अब एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात के बाद ट्रंप ने टैरिफ 90 दिन के लिए टाल दिया है। चीन भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है, जिसके पूरी होने की संभावना है। ऐसे में उसे 12 अगस्त तक का समय दिया है।

झटका

कनाडा को दिया झटका, 25 से 35 प्रतिशत किया टैरिफ

ट्रंप ने पहले कनाडा के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन जस्टिन ट्रुडो के जाने के बाद प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से भी उनकी नहीं बनी ट्रंप ने फेंटेनाइल (मादक पदार्थ) की अवैध तस्करी के कारण कनाडा पर सीधे 35 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। वहीं पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के खिलाफ चल रहे केस और वर्तमान राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से विवाद के कारण 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।