LOADING...
अगले साल भारत आने की योजना बना रहे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मोदी बहुत अच्छे दोस्त
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका अच्छा मित्र बताया

अगले साल भारत आने की योजना बना रहे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मोदी बहुत अच्छे दोस्त

लेखन गजेंद्र
Nov 07, 2025
09:01 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छी बातचीत चल रही है, वे अगले साल तक भारत आ सकते हैं। वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतें कम करने की नई योजना का अनावरण करने के बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि मोदी एक महान व्यक्ति और अच्छे मित्र हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि अब भारत ने रूस से काफी हद तक खरीदारी बंद की है।

बयान

क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) रूस से खरीदारी काफी हद तक बंद कर दी है। वह मेरे मित्र हैं और हम बातचीत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं। वह मेरे मित्र हैं, हम बात करते हैं। वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकालेंगे, मैं जाऊंगा...प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं वहां जाऊंगा।" ट्रंप अमेरिका-भारत के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए 2026 में भारत दौरा कर सकते हैं।

व्यापारा

कहां तक पहुंची अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता?

अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर पहले चरण की बातचीत चल रही है, जिसकी अब तक 6 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। भारत और अमेरिका कृषि, सोयाबीन और डेयरी समेत कई उत्पादों के आयात-निर्यात को लेकर फैसला नहीं कर पा रहा है। ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। ट्रंप रूसी तेल खरीद से चिढ़े हुए हैं।

रूस

रूस तेल खरीद को लेकर भारत जता चुका है ट्रंप के बयान पर आपत्ति

ट्रंप काफी समय से दोहरा रहे हैं कि भारत ने उनकी बात को मानते हुए रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है, जिसका भारत ने हर बार खंडन किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपना बयान जारी कर कहा था कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है, भारत की आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।