ट्रंप ने बेटे को माफ करने के लिए बाइडन की आलोचना की, न्याय का गर्भपात बताया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को क्षमादान दिए जाने की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रूथ पर लिखा, 'क्या जो (बाइडन) द्वारा हंटर को दी गई माफ़ी में जे-6 बंधक भी शामिल हैं, जो अब कई सालों से जेल में बंद हैं? यह न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात है!' बता दें कि जे-6 बंधक कैपिटल हिल में हुए दंगों से जुड़े हैं, जो जेल में बंद हैं।
जे-6 बंधकों को क्षमादान देंगे ट्रंप?
6 जनवरी, 2021 को ट्रंप और उनके समर्थकों ने ट्रंप के हारने के बाद कैपिटोल हिल पर चढ़ाई कर दी थी। इस दौरान हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया और इन्हें जे-6 बंधक बताया गया। दावा किया जाता है कि ये शांतिपूर्ण ढंग से देशभक्ति के लिए काम कर रहे थे। ऐसा अनुमान है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही जे-6 बंधकों को क्षमादान देंगे। बाइडन के क्षमादान वाले फैसले के बाद यह अनुमान और पुख्ता हो गया है।
बाइडन और उनके बेटे के क्षमादान का क्या मामला है?
जो बाइडन के इकलौते बचे बेटे हंटर बाइडन पर ड्रग उपयोगकर्ता के रूप में अवैध रूप से हथियार खरीदने और संघीय कर न चुकाने का आरोप है। इसको लेकर उन पर 6 साल से मुकदमा चल रहा है। राष्ट्रपति बाइडन ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले अपने बेटे को क्षमादान दे दिया और सभी अपराधों से मुक्त कर दिया है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में बाइडन ने बताया कि उन्होंने बेटे पर अनुचित मुकदमा चलता देखा है।