डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, अवैध अप्रवासियों को बाहर करने के लिए सेना का उपयोग होगा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से देश में रहने वाले लोगों के लिए चौंकाने वाली घोषणा की है। उन्होंने रूढ़िवादी समूह ज्यूडिशियल वॉच के अध्यक्ष टॉम फिटन के एक पोस्ट पर सहमति जताते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेंगे और अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने के लिए सेना का इस्तेमाल करेंगे। फिटन काफी समय से ट्रंप से इस मामले में कार्रवाई की मांग करते रहे हैं।
क्या कहा ट्रंप ने?
टॉम फिटन ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'अच्छी खबर: रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाला ट्रंप प्रशासन राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के लिए तैयार है और सामूहिक निर्वासन कार्यक्रम के जरिए बाइडेन के आक्रमण को उलटने के लिए सैन्य संपत्ति का उपयोग करेगा।' इस पोस्ट पर ट्रंप ने सहमति जताते हुए लिखा, 'सच' है और इसे रीपोस्ट किया। बता दें, ट्रंप ने चुनाव के दौरान निर्वासन के मुद्दे पर अपनी साफ राय रखी थी।
निर्वासन कार्रवाई के लिए ट्रंप की टीम तैयार
ट्रंप ने अपनी घोषणा के मुताबिक, निर्वासन के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है। उन्होंने प्रशासन में आव्रजन और सीमा शुल्क के प्रवर्तन के कार्यवाहक निदेशक टॉम होमन को 'बॉर्डर जार' नियुक्त किया है। होम अवैध लोगों को उनके मूल देश वापस भेजने के प्रभारी होंगे। इसके अलावा ट्रंप के पिछले कार्याकल में आव्रजन नीतियों के प्रमुख स्टीफन मिलर को होमलैंड सिक्योरिटी सलाहकार बनाया गया है। साथ ही क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सुरक्षा वभाग में सचिव बनाया गया है।