पहले कब-कब दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें सामने आईं?
पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबरें हर जगह फैली हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दाऊद को कराची में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की खबरें सामने आई हों। आइए जानते हैं कि कब कब दाऊद की मौत की खबरें सामने आई हैं।
कौन है दाऊद इब्राहिम?
27 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्मे दाऊद ने 1970 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड पर राज किया था। वह 1993 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इसके बाद वह भागकर दुबई चला गया और फिर पाकिस्तान में रहने लगा। उसके खिलाफ भारत में आतंकी हमले, हत्या, अपहरण, संगठित अपराध, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं। 2003 में उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया था।
2020 में कोरोना से मौत की फैली थी खबर
2020 में अंडरवर्ल्ड डॉन की कोरोना वायरस से मौत की खबर फैली थी। जून, 2020 में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में उसकी मौत की खबरें तक सामने आई थीं, लेकिन उसके भाई अनीस इब्राहिम ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। हालांकि, संक्रमण से उसके भतीजे सिराज कास्कर की मौत हो गई थी।
2017 में दिल के दौरे से मौत की खबर
2017 में भी ऐसी खबरें थीं कि दाऊद की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती था, जहां उसके ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। डॉन का दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने कहा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन बिल्कुल स्वस्थ है और अफवाहों पर ध्यान न दें।
2016 में गैंगरीन से मौत होने की फैली थी खबर
साल 2016 में सोशल मीडिया पर एक और अफवाह थी कि दाऊद को घर में टहलते समय पैर में चोट लग गई थी। दाऊद को डायबिटीज होने के कारण घाव भर नहीं पाया और उसे गैंगरीन हो गया। इससे डॉन का पैर काटने की नौबत तक आ गई थी। खबरें थी किं गैंगरीन के कारण उसकी मौत हो गई, लेकिन यह खबर भी बाद में अफवाह साबित हुई थी।
जहर दिए जाने से संबंधित मौजूदा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कराची में दाऊद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। वह पिछले 2 दिनों से कराची के एक अस्पताल में भर्ती है। उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और जिस मंजिल पर वह भर्ती है, वहां कोई अन्य मरीज मौजूद नहीं है। उसके पास सिर्फ शीर्ष डॉक्टरों और परिवार के करीबी लोग को ही जाने की अनुमति है। हालांकि, अभी तक पता नहीं चला कि उसे किसने जहर दिया।
दाऊद ने किन बड़े हमलों को दिया अंजाम?
बता दें कि दाऊद 1993 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। 2008 के मुंबई हमलों में भी दाऊद का हाथ माना जाता है, जिसमें 166 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। 2010 पुणे जर्मन बेकरी विस्फोट मामले में भी दाऊद वांछित है, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।
IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने के लगे आरोप
इसके अलावा दाऊद पर 2013 के IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने के भी आरोप लगे हैं। इसमें खिलाड़ी कथित तौर पर सट्टेबाजी और फिक्सरों के संपर्क में थे, जो दाऊद और उसके सहयोगी छोटा शकील के लिए काम करते थे।