चीन: फ्रोजन बीफ और झींगे पर मिला कोरोना वायरस, सरकार ने जारी की चेतावनी
क्या है खबर?
चीन में फ्रोजन खाद्य पदार्थों के पैकेट पर कोरोना वायरस मिलने के मामले सामने आ रहे हैं।
पहले मछली और अन्य खाद्य पदार्थों के पैकेट पर वायरस की पुष्टि हुई थी और अब ब्राजील से आए फ्रोजन बीफ और सऊदी अरब से आए झींगे के पैकेट पर जिंदा कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है।
इसको देखते हुए चीनी सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से इस तरह के खाद्य पदार्थों के उपयोग में सावधानी बरतने को कहा है।
प्रकरण
वुहान में बीफ के पैकेट पर मिला कोरोना वायरस
इंडिया टुडे के अनुसार चीन के वुहान शहर में गत शुक्रवार को ब्राजील से आए एक फ्रोजन बीफ के पैकेट पर जिंदा कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई थी।
वुहान नगर स्वास्थ्य आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि उसे ब्राजील से आए फ्रोजन बीफ के तीन पैकेटों पर वायरस मिले हैं। ये पैकेट 7 अगस्त को किंगदाओं बंदरगाह पहुंचे थे और 17 अगस्त को वुहान आए थे। तब से ही यह कोल्ड स्टोरेज में रखे थे।
जांच
वुहान में जांच के लिए 100 कर्मचारियों के लिए नमूने
फ्रोजन बीफ के पैकेटों पर कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पैकेटों का परिवहन करने वाले 100 कर्मचारियों की जांच के लिए वुहान स्वास्थ्य केंद्र पर नमूने लिए गए हैं।
इधर, ब्राजील सरकार का कहना है कि चीनी अधिकारियों अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है।
चीनी अधिकारियों ने हाल में अर्जेंटीना से आए बीफ के पैकेटों पर कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि की थी। बता दें कि चीन बीफ का सबसे बड़ा खरीददार है।
जांच
चीन ने बढ़ाई खाद्य पदार्थों के पैकेटों की जांच
बीफ के पैकेट पर वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार ने खाद्य पदार्थों के पैकेटों की जांच बढ़ा दी है।
इसके बाद शनिवार को लांचो शहर में सऊदी अरब से आए फ्रोजन झींगे के पैकेटों पर भी संक्रमण की पुष्टि हो गई।
लांचो नगर स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सऊदी अरब से आयातित झींगे के एक पैकेट पर वायरस की पुष्टि हुई है। झींगे के ये पैकेट तटीय क्षेत्र तियानजिन में ग्राहकों के बीच भी पहुंच चुके हैं।
कार्रवाई
झींगे के कोल्ड स्टोरेज प्लांट को अस्थाई तौर पर किया बंद
फ्रोजन झींगे पर वायरस की पुष्टि होने के बाद लांचो प्रशासन ने उसके कोल्ड स्टोरेज प्लांट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।
इसके अलावा प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।
आयोग ने कहा कि झींगे के इस बैच को झानजिआंग गुओलियन एक्वाटिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने खरीदा था। यह बैच 21 अक्टूबर को देश में पहुंचा था और गत 8 नवंबर को लांचो में इसकी आपूर्ति हुई थी।
पृष्ठभूमि
चीन में हुई थी खाद्य पदार्थों के पैकेट पर संक्रमण की पुष्टि
बता दें कि गत अगस्त में चीन में ही सबसे पहले खाद्य पदार्थों के पैकेट पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उस दौरान भी ब्राजील से आए बीफ के पैकेट पर ही वायरस मिला था। उसके बाद चीनी सरकार ने बीफ के आयात पर रोक लगा दी थी।
उस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी खाद्य पदार्थों के फा्रेजन पैकेट पर कोरोना वायरस की मौजूदगी होने की पुष्टि की थी। उसके बाद लोगों में डर बढ़ गया था।
जानकारी
चीन में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,338 पर पहुंच गई है। अब तक 4,634 मरीजों की मौत हो चुकी है और 81,319 मरीज उपचार से ठीक हो चुके हैं। इसी तरह देश में वर्तमान में 385 सक्रिय मामले हैं और तीन की हालत गंभीर है।