डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और प्रतिबंध धमकियों से डरा कोलंबिया, अमेरिका से निर्वासित अप्रवासियों को स्वीकारा
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ और प्रतिबंध की धमकियों से डरकर कोलंबिया की सरकार ने अपने फैसले पर यू-टर्न लिया है।
दरअसल, अमेरिका ने अपने 2 सैन्य उड़ानों में निर्वासित अप्रवासी नागरिकों को कोलंबिया भेजा था, जिसे देश ने अपने यहां उतरने से मना कर दिया था।
इसके बाद ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर टैरिफ प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की। इसके बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों की वापसी स्वीकारी।
धमकी
कोलंबिया ने क्या कहा?
कोलंबिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के निर्देशन में साथी नागरिकों की सम्मानजनक वापसी की सुविधा के लिए राष्ट्रपति विमान उपलब्ध कराया गया, जो आज सुबह निर्वासन उड़ानों से देश आने वाले थे। यह उपाय सम्मानजनक परिस्थितियों की गारंटी की सरकार की प्रतिबद्धता का जवाब है। किसी भी परिस्थिति में कोलंबियाई लोगों को कोलंबियाई क्षेत्र से निर्वासित नहीं किया गया और न ही किया जाएगा। निर्वासित लोगों के लिए टीम गठित की गई है।"
जवाब
कोलंबिया के फैसले के बाद व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
कोलंबियाई सरकार द्वारा अपना फैसला वापस लेने के बाद अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने बयान जारी कर कहा, "कोलंबिया ने अमेरिका से लौटे कोलंबिया के सभी अवैध विदेशियों और अमेरिकी सैन्य विमान को बिना किसी देरी के, अप्रतिबंधित सहमति देने पर सहमति जताई है। आज की घटनाओं से दुनिया को यह स्पष्ट है कि अमेरिका का फिर सम्मान किया गया है।"
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र पर प्रतिबंध और टैरिफ नहीं लगाएगा।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अपने फैसले के तहत कोलंबिया के अवैध नागरिकों को सैन्य विमान से उनके देश वापस भेजा था, जिसे कोलंबिया ने स्वीकार करने से मना कर दिया।
इसके बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने विमानों को अस्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार नहीं कर सकता।
उन्होंने अपने विदेश व्यापार मंत्री को अमेरिका से आयात शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश दिया था।
धमकी
ट्रंप की धमकी से डरा कोलंबिया?
इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'मुझे बताया गया कि अमेरिका से 2 प्रत्यावर्तन उड़ानें, जिनमें बड़ी संख्या में अवैध अपराधी थे, को कोलंबिया में उतरने की अनुमति नहीं दी। यह आदेश कोलंबिया के समाजवादी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दिया, जो पहले से लोगों के बीच अलोकप्रिय हैं। पेट्रो द्वारा इन उड़ानों को अस्वीकार करने से अमेरिका की राष्ट्रीय और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा है, इसलिए मैंने प्रशासन को तुरंत निर्णायक प्रतिशोधात्मक उपाय करने का निर्देश दिया।'
धमकी
ट्रंप ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाने के दिए थे आदेश?
ट्रंप ने कोलंबिया से अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर आपातकालीन 25 प्रतिशत टैरिफ से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था।
कोलंबियाई सरकार के अधिकारियों और सभी सहयोगियों और समर्थकों पर यात्रा प्रतिबंध और तत्काल वीजा निरस्तीकरण का आदेश दिया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर सभी कोलंबियाई नागरिकों और कार्गो के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा निरीक्षण में वृद्धि की गई और बैंकिंग और वित्तीय प्रतिबंधों को लागू किया गया।