चीन में स्टेडियम के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाने वाले दोषी को फांसी दी गई
क्या है खबर?
चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में पिछले साल नवंबर में स्टेडियम के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाने के दोषी व्यक्ति को फांसी दे दी गई है।
62 वर्षीय फैन वेइकु ने स्टेडियम के बाहर व्यायाम कर रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी, जिसमें 35 लोगों की मौत हुई थी और 43 से अधिक लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने फैन को 11 नवंबर को घटनास्थल से हिरासत में लिया था। वारदात में फैन भी घायल हुआ था।
कोर्ट
दिसंबर में पाया गया था दोषी
BBC के मुताबिक, नवंबर में वारदात के बाद चली सुनवाई में फैन को दिसंबर में सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया।
सुनवाई के दौरान झुहाई इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने उनके उद्देश्य को "अत्यंत घृणित" और इस्तेमाल किए गए तरीकों को "विशेष रूप से क्रूर" बताया था।
इसके बाद उसे घटना के एक महीने से कम समय में फांसी की सजा दी गई और सोमवार को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
हादसा
कैसे हुई थी घटना?
11 नवंबर को झुहाई स्टेडियम सेंटर के बाहर व्यायाम करने के लिए काफी लोगों की भीड़ थी, वे पैदल पथ का उपयोग कर रहे थे।
तभी 62 वर्षीय कार चालक फैन ने एक छोटी एसयूवी कार को बैरियर तोड़कर स्टेडियम सेंटर में घुसा दिया और भीड़ को रौंद दिया।
कार की चपेट में आकर कई लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए, जिनमें 35 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह जानबूझकर किया था।
जानकारी
चीन में सबसे अधिक दी जाती है फांसी
मानवाधिकार समूहों की मानें तो चीन दुनिया में सबसे अधिक मौत की सज़ा देने वाला देश है। यहां हर साल हज़ारों को फांसी होती है। चीन मौत की सज़ा के लिए इस्तेमाल उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं देता, इसलिए विश्वसनीय संख्याएं उपलब्ध नहीं।