चीन ने कजाकिस्तान में फैले 'अज्ञात निमोनिया' को लेकर जारी की चेतावनी, बताया कोरोना से खतरनाक
क्या है खबर?
चीन ने पूर्व सोवियत ब्लॉक देश कजाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए वहां तेजी से फैल रहे 'अज्ञात निमोनिया' को लेकर चेतावनी जारी की है।
कजाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास का कहना है कि इस बीमारी से कजाकिस्तान में जून के महीने में ही 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
उसने इस अज्ञात निमोनिया बीमारी की घातकता को वर्तमान में फैैल रही कोरोना वायरस महामारी से भी बहुत अधिक बताया है।
गंभीरता
अज्ञात निमोनिया से कजाकिस्तान में छह महीने में हुई 1,772 मौतें
चीनी दूतावास की ओर से गुरुवार को अपने वीचैट मंच पर जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर-पश्चिम चीन के झिंजियांग उइघुर स्वायत्त क्षेत्र की सीमा से लगते देश कजाकिस्तान में पिछले छह माह में 1,772 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें 628 लोगों की मौत जून में हुई है। इनमें काफी संख्या में चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
दूतावास ने बयान में कहा कि इस बीमारी की घातक दर कोरोना वायरस से बहुत अधिक है।
बयान
चीनी नागरिकों को स्थिति से अवगत कराने के लिए जारी किया बयान
HT के अनुसार चीनी दूतावास के बयान में यह भी कहा गया है कि उन्होंने कजाकिस्तान में चीनी नागरिकों को स्थिति के बारे में पता करने और संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए रोकथाम के कदम उठाने की बात कही है।
चीनी राज्य मीडिया के अनुसार, कजाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में निमोनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या दो से तीन गुना अधिक है।
बचाव
कजाकिस्तान ने चीन की चेतावनी को बताया फेक न्यूज
मामले में कजाकिस्तान ने चीनी दूतावास की चेतावनी को फेक न्यूज करार दिया है। कजाकिस्तान का कहना है कि यदि चीनी अधिकारियों को निमोनिया के बारे में अधिक जानकारी थी तो इसे अज्ञात कहने का क्या विशेष कारण था। यह भी पता नहीं था कि WHO को 'अज्ञात निमोनिया' के बारे में जानकारी दी गई या नहीं।
मंत्रालय ने कहा कि बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के साथ-साथ निमोनिया इन्फेक्शन WHO के मानकों के अंदर ही हैं।
हालात
कजाकिस्तान में कोरोना वायरस के साथ बढ़ रहे निमोनिया के मरीज
बता दें कि कजाकिस्तान में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 16 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था, लेकिन मई में इसे हटा दिया गया। इसके बाद संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने पर दुबारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया।
राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई है। राष्ट्रपति ने बुधवार को देश में निमोनिया के मामलों में भी भारी वृद्धि होने को लेकर लॉकडाउन जारी रखने की बात कही थी।
जानकारी
कजाकिस्तान में प्रतिदिन निमोनिया से पीड़ित हो रहे 300 लोग
कजाकिस्तान के चिकित्सा विभाग के प्रमुख सौले किसिकोवा ने समाचार एजेंसी कज़िनफॉर्म को बताया कि देश में निमोनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि प्रतिदिन निमोनिया से पीड़ित 300 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।