चीन: शिक्षिका ने KG छात्र को जबरन खाना खिलाया, उल्टी कीं तो वो भी खिला दीं
चीन के लियाओनिंग प्रांत में एक स्कूल की शिक्षिका ने किंडरगार्टन (KG) के छात्र को जबरन खाना खिलाया और जब छात्र ने उल्टी कर दी तो उसे उल्टी भी खिला दीं। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, घटना 15 सितंबर की है। शिक्षिका ने छात्र के जन्मदिन पर ऐसा किया था। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों की शिकायत पर कक्षा में लगी CCTV फुटेज देखी, जिसमें शिक्षिका की हरकत दिख रही है। घटना से स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर चीन के मालुवान किंडरगार्टन में छात्र को दोपहर के खाने में कद्दू दिया गया था, जिसे छात्र ने फेंक दिया। इसके बाद शिक्षिका ने छात्र को खाना खाने के लिए मजबूर किया। जब छात्र ने अधिक खाना खा लिया तो उसने उल्टी कर दी, जिस पर शिक्षिका ने उसे जबरन उल्टी खिला दी। छात्र ने घर आकर यह बात अपनी दादी को बताई, तब घटना का खुलासा हुआ। छात्र के माता-पिता ने स्कूल में शिकायत की।
शिक्षा विभाग ने मामले में क्या कार्रवाई की?
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने बच्चे को जन्मदिन पर नए कपड़े पहनाकर स्कूल भेजा था, लेकिन जब वह घर पहुंचा तो सारे कपड़े गंदे थे। अभिभावकों की शिकायत के बाद जांच की गई। 13 अक्टूबर को शिक्षा विभाग ने मामले की पुष्टि की और स्कूल से अभिभावकों से माफी मांगने और शिक्षिका को बर्खास्त करने के लिए कहा। विभाग ने स्कूल की रैंकिंग कम कर दी और उससे कर्मचारियों की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।