Page Loader
चीन के हुनान प्रांत में प्राथमिक स्कूल के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाई, कई बच्चे घायल
चीन के हुनान प्रांत में प्राथमिक स्कूल के बाहर बच्चों पर कार चढ़ाई (तस्वीर: पिक्सल)

चीन के हुनान प्रांत में प्राथमिक स्कूल के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाई, कई बच्चे घायल

लेखन गजेंद्र
Nov 19, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

चीन में एक बार फिर भीड़ पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस बार दक्षिणी हुनान प्रांत में एक प्राथमिक स्कूल के बाहर लोगों को कार से कुचला गया है। घटना सुबह 7:50 बजे डिंगचेंग जिले के योंगान प्राथमिक स्कूल की बताई जा रही है। अभी हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि काफी बच्चे बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

हादसा

कार चालक को लोगों ने लाठियों से पीटा

सुबह के समय जब बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल के गेट पर खड़े थे, तभी एक सफेद रंग की एसयूपी कार भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और लाठियों से पीट दिया। हादसे के बाद के वीडियो में लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। लोगों ने गुस्से में कार को भी निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य

हादसा

अभी कुछ दिन पहले हादसे में 35 की गई थी जान

चीन में जानबूझकर बदला लेने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अभी 12 नवंबर को दक्षिणी चीन में एक स्टेडियम के बाहर कार सवार ने लोगों को कुचल दिया, जिसमें 35 की मौत हो गई। इसके बाद पूर्वी चीन के एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से हमला किया गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं। अक्टूबर में शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू घोंपकर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा गया।