चीन के हुनान प्रांत में प्राथमिक स्कूल के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाई, कई बच्चे घायल
क्या है खबर?
चीन में एक बार फिर भीड़ पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस बार दक्षिणी हुनान प्रांत में एक प्राथमिक स्कूल के बाहर लोगों को कार से कुचला गया है।
घटना सुबह 7:50 बजे डिंगचेंग जिले के योंगान प्राथमिक स्कूल की बताई जा रही है। अभी हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि काफी बच्चे बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हादसा
कार चालक को लोगों ने लाठियों से पीटा
सुबह के समय जब बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल के गेट पर खड़े थे, तभी एक सफेद रंग की एसयूपी कार भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचल दिया।
घटना के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और लाठियों से पीट दिया। हादसे के बाद के वीडियो में लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं।
लोगों ने गुस्से में कार को भी निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की। सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
"Help! Help!"
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) November 19, 2024
Students scream and run inside their school as a car rams into the crowd.
Today, at Yong'an Primary School in Dingcheng District, Changde City, Hunan Province, China (湖南常德鼎城区永安小学).
Casualties are unknown at the moment.
Similar terrorist attacks are… pic.twitter.com/V8PqXjy1n3
हादसा
अभी कुछ दिन पहले हादसे में 35 की गई थी जान
चीन में जानबूझकर बदला लेने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अभी 12 नवंबर को दक्षिणी चीन में एक स्टेडियम के बाहर कार सवार ने लोगों को कुचल दिया, जिसमें 35 की मौत हो गई।
इसके बाद पूर्वी चीन के एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से हमला किया गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं।
अक्टूबर में शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू घोंपकर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा गया।