Page Loader
चीन: गुआग्डोंग प्रांत में राजमार्ग का हिस्सा धंसने से 19 की मौत, 30 बुरी तरह घायल
चीन के गुआग्डोंग प्रांत में राजमार्ग का एक हिस्सा धंसा (तस्वीर: एक्स/@ShubhSayy)

चीन: गुआग्डोंग प्रांत में राजमार्ग का हिस्सा धंसने से 19 की मौत, 30 बुरी तरह घायल

लेखन गजेंद्र
May 01, 2024
05:19 pm

क्या है खबर?

चीन के दक्षिण में स्थित गुआग्डोंग प्रांत में बुधवार को राजमार्ग का एक हिस्सा धंस गया, जिसकी चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 30 लोग बुरी तरह घायल हैं। अल जजीरा के मुताबिक, मीझोउ शहर और डाबू काउंटी के बीच S-12 राजमार्ग का 17.9 मीटर हिस्सा धंसा है। हादसे के समय वहां से गुजर रहे करीब 18 वाहन मलबे में दब गए। अभी 19 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

हादसा

भारी बारिश के कारण हुआ हादसा

हादसे के कारणों की अभी सही जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पर करीब 500 लोगों को घटनास्थल पर बचाव औऱ राहत कार्य के लिए भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बता दें कि गुआग्डोंग में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आई है।

ट्विटर पोस्ट

चीन में राजमार्ग धंसा