
चीन: बीजिंग के पास स्थित रेस्तरां में बड़ा धमाका; 1 की मौत, 22 से अधिक घायल
क्या है खबर?
चीन में हुबई प्रांत में बुधवार सुबह एक इमारत तेज धमाके से दहल गई और इसमें आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 22 से अधिक घायल हुए हैं।
धमाका राजधानी बीजिंग से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित सनेहे शहर के जियाओझांगगेज़ुआंग गांव के इलाके में एक रेस्तरां में हुआ।
धमाके में आसपास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
विस्फोट
कैसे हुआ धमाका?
चीनी मीडिया के मुताबिक, विस्फोट ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रेस्तरां में हुआ था। विस्फोट का कारण गैस लीक बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विस्फोट और इसके बाद धुएं का गुबार और आसपास की क्षतिग्रस्त इमारत दिख रही हैं। धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई।
पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
ट्विटर पोस्ट
चीन में हुए धमाके का वीडियो
On the morning of March 13, an explosion occurred in a fried chicken shop in Yanjiao, Hebei province, with a loud blast, causing one dead and 22 injured.
— CN Wire (@Sino_Market) March 13, 2024
The local fire department dispatched 36 fire trucks and 154 firefighters to handle the situation at the scene.#China pic.twitter.com/I86fFPi6AT