चीन ने बढ़ाया परमाणु हथियारों का जखीरा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दुनियाभर में सीमा को लेकर बढ़ते सैन्य विवादों के बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई देशों ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाया है और चीन इसमें सबसे आगे है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के निदेशक डैन स्मिथ ने बताया कि परमाणु संपन्न देश अपने हथियारों का आधुनिकीकरण जारी रखे हुए हैं। SIPRI देशों के पास इस्तेमाल के लिए तैयार रखे परमाणु हथियारों (स्टॉकपाइल) और उनके नए-पुराने हथियार भंडार के बीच अंतर करता है।
क्या कहा गया है रिपोर्ट में?
स्मिथ का कहना है कि स्टॉकपाइल वे परमाणु हथियार हैं, जो देशों ने इस्तेमाल के लिए तैयार रखे हैं और यह संख्या बढ़ने लगी है। इस वृद्धि का बड़ा हिस्सा चीन में बताया जा रहा है, जिसके स्टॉकपाइल में 350 से 410 हथियार हो गए हैं। भारत, पाकिस्तान, रूस और उत्तर कोरिया ने भी अपने स्टॉकपाइल हथियारों में बढ़ोतरी की है। आज भी दुनियाभर के सभी परमाणु हथियारों के लगभग 90 फीसदी रूस और अमेरिका के पास हैं।