क्या चीन ने लगाया एलियन का पता? संदिग्ध संकेत मिलने का किया दावा
चीन ने दावा किया है कि उसने धरती से परे एक और सभ्यता के बारे में पता लगाया है। यहां के सरकारी समाचार पत्र साइंड एंड टेक्नोलॉजी डेली में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के स्काई आई टेलिस्कोप ने कुछ ऐसे संकेत पकड़े हैं, जिससे पता चलता है कि धरती के अलावा दूसरी जगह भी जीवन हो सकता है। हालांकि, बाद में समाचार पत्र ने इससे जुड़ी तमाम पोस्ट और रिपोर्ट्स हटा दी थीं।
चीन ने 2020 में शुरू की थी खोज
चीन के दक्षिण पश्चिमी गुइझो प्रांत में स्थित स्काई आई एक विशालकाय दूरबीन है, जिसका व्यास 500 मीटर है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है। सितंबर, 2020 में चीन ने इसकी मदद से धरती के अलावा ब्रम्हांड में किसी दूसरी जगह जीवन की मौजूदगी का पता लगाने के लिए खोज शुरू की थी। यह कम फ्रीक्वैंसी वाले रेडियो बैंड को पकड़ने में बेहद संवेदनशील है और एलियन की मौजदूगी का पता लगाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
पहले के संकेतों से अलग हैं इस बार के संकेत
धरती के अलावा दूसरी जगहों पर जीवन की तलाश करने वाली टीम के प्रमुख झेंग टोनजी ने इसके बारे में जानकारी दी कि स्काई आई ने नैरो-बैंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल पकड़े थे, जो पहले पकड़े गए संकेतों से अलग है। टीम इनकी जांच कर रही है। इस टीम को बीजिंग नेशनल यूनिवर्सिटी, नेशनल एस्ट्रॉनोमिकल ऑब्जर्वेटरी ऑफ चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज और बार्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया ने मिलकर गठित किया है।
2019 में भी मिले थे संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस काम में लगी टीम ने 2019 में मिले आंकड़ों का अध्ययन करते हुए 2020 में ऐसे संकेतों के दो समूहों का पता लगाया था। इस साल भी टीम को एक संदिग्ध संकेत मिला है। बता दें कि यह जानने में कि ये संकेत कहां से मिले है, लंबा समय लग सकता है। जानकारों का कहना है कि यह एक लंबी प्रक्रिया होती है और नतीजों का पता देर से ही चल पाता है।
सीधे तौर पर एलियन होने के संकेत नहीं
झेंग ने यह भी बताया कि इन संदिग्ध संकेतों को सीधे तौर पर एलियन के होने का संकेत नहीं माना जा सकता। ये किसी प्रकार की रेडियो इंटरफेरेंस भी हो सकती है और इसकी जांच की जरूरत है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि स्थानीय सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट के शेयर होने के बाद भी साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेली ने इससे जुड़ी खबरें डिलीट क्यों की हैं।