Page Loader
कनाडाई-पाकिस्तान स्तंभकार तारिक फतह का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित
पाकिस्तानी स्तंभकार तारिक फतह का लंबी बीमारी के बाद निधन (तस्वीर: ट्विटर/@Natashafatah)

कनाडाई-पाकिस्तान स्तंभकार तारिक फतह का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के स्तंभकार तारिक फतह का बीमारी के कारण सोमवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया। फतह कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी बेटी नताशा फतह ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सत्य वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों और शोषितों की आवाज। उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे।"

निधन

रविवार को पिता के साथ बिताए पल के बारे में बताया था

नताशा ने रविवार को अपने पिता के साथ बिताए पलों के बारे में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पुराने बॉलीवुड गाने और मदर इंडिया के लिए उनके प्यार के बारे में बताया था। तारिक फतह भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ धर्म पर भी अपनी बेबाक राय रखते थे। इससे पहले उनकी मौत की अफवाह उड़ चुकी थी। इस खबर का द जयपुर डायलॉग ने खंडन किया था। बता दें कि जयपुर डायलॉग के कार्यक्रम में तारिक फतह हिस्सा लेते थे।

ट्विटर पोस्ट

नताशा फतह ने तारिक फतह के निधन की जानकारी