कनाडा: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के साथी सिमरनजीत के घर पर चली गोलियां
क्या है खबर?
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुवार रात को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के साथी सिमरनजीत सिंह के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई।
स्थानीय CBC न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रात करीब 1ः30 बजे 154 स्ट्रीट के 2800 ब्लॉक में स्थित घर पर गोलीबारी हुई।
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर के पास खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई और दीवारों-दरवाजों पर गोलियों के निशान हैं। पुलिस जांच कर रही है।
गोलीबारी
गुरुद्वारा प्रवक्ता ने भारतीय सरकार से संबंध का शक जताया
ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने कहा कि समुदाय के सदस्यों का मानना है कि घर के मालिक सिमरनजीत का निज्जर से संबंध होने के कारण यह गोलीबारी हुई है।
उन्होंने कहा कि सिमरनजीत को ऐसा लगता है कि यह भारत सरकार के लोग थे, जो उन्हें डराने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
पुलिस ने बताया कि करीब 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई गई।
विवाद
कौन था हरदीप सिंह निज्जर?
निज्जर जालंधर के भर सिंह पुरा गांव का था। कनाडा जाने के बाद उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम किया। इसके बाद वह खालिस्तानियों के संपर्क में आया और कनाडा में उनके बीच अपनी पैठ बनाई।
भारत में वह घोषित आतंकवादी था और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।
निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।