LOADING...
कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि, 1 मिनट का मौन रखा
कनाडा की संसद में हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दी गई

कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि, 1 मिनट का मौन रखा

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2024
10:31 am

क्या है खबर?

कनाडा की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी गुरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दी गई। खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख निज्जर की हत्या को 18 जून को एक साल हो गया। इस मौके पर सदन में 1 मिनट का मौन धारण किया गया। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष ग्रेग फर्गस ने संसद के सदस्यों से निज्जर के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए सदन की सहमति के अनुसार मौन रखने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि

पिछले साल गोली मारकर हुई थी हत्या

हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को कनाडा के सरे में ब्रिटिश कोलंबिया के गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर की हत्या का आरोप करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह सहित 4 भारतीय नागरिकों पर है। बता दें कि भारत सरकार ने निज्जर के साथ 40 अन्य को नामित आतंकियों की सूची में शामिल किया है। निज्जर की मौत ने भारत और कनाडा के द्विपक्षीय रिश्तों में कड़वाहट पैदा की है।

ट्विटर पोस्ट

संसद में मौन धारण किया गया