LOADING...
कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की करारी हार, इस्तीफा दिया
कनाडा के आम चुनाव में खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह की हार

कनाडा में खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह की करारी हार, इस्तीफा दिया

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

कनाडा के आम चुनाव में लिबरल और कंजरवेटिव पार्टी के बीच मुकाबला चल रहा है। इस बीच न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के जगमीत सिंह बर्नबाई सेंट्रल सीट हार गए हैं। जगमीत ने लिबरल उम्मीदवार वेड चांग और कंजर्वेटिव उम्मीदवार जेम्स यान से पीछे चलने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। जगमीत ने कहा कि बर्नबाई सेंट्रल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सम्मान रहा है, उन्होंने नया सदस्य चुना है, उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

निराशा

चुनाव में NDP को मिली निराशा

जगमीत ने निराशा को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि उनके पास अच्छे उम्मीदवार थे, जो चुनाव में हार गए। कनाडा में पार्टी की राष्ट्रीय मान्यता के लिए 12 सीट जीतनी जरूरी है, लेकिन NDP को इतनी सीट न मिलने पर उसकी मान्यता छिन सकती है। जगमीत को चुनाव में 27.3 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी चांग को 40 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद अपने निर्णय से पार्टी को अवगत करा दिया है।

परिणाम

खालिस्तान का कट्टर समर्थक है जगमीत

जगमीत खालिस्तान का कट्टर समर्थक हैं और भारत सरकार की आलोचना करते हैं। चरमपंथियों के साथ कथित संबंध के कारण भारत सरकार 2013 में उनका वीजा आवेदन रद्द कर चुकी है। जगमीत पहली बार 2019 में बर्नबाई साउथ राइडिंग के लिए हुए उपचुनाव में सांसद बने थे। वह 2021 के चुनावों में 40 प्रतिशत से अधिक मतों के साथ दोबारा सांसद बने थे। जगमीत के वोट लिबरल और कंजरवेटिव मतदाताओं में बंट जाने से भारी गिरावट दिखी है।