Page Loader
कनाडा: सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानियों को लेकर आगाह किया, बोले- लक्ष्मी नारायण मंदिर निशाने पर
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तान के हमले को लेकर आगाह किया (तस्वीर: एक्स/@AryaCanada)

कनाडा: सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानियों को लेकर आगाह किया, बोले- लक्ष्मी नारायण मंदिर निशाने पर

लेखन गजेंद्र
Nov 21, 2023
01:25 pm

क्या है खबर?

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने एक वीडियो साझा कर कनाडाई सरकार को आगाह किया है कि खालिस्तान समर्थक रविवार 26 नवंबर को सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला कर सकते हैं। आर्य द्वारा एक्स पर साझा वीडियो में खालिस्तानी झंडों के बीच एक सिख माइक पर बोल रहा है, "इसी तरह से आने वाले रविवार को सरे के लक्ष्मी नारायण मंदिर में विरोध होगा और उनसे (भारतीय हत्यारों से) जवाब लिया जाएगा। खालिस्तान जिंदाबाद।"

सतर्क

सरकार से की कदम उठाने की मांग

सांसद ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताह खालिस्तान समर्थकों ने सरे में सिख गुरुद्वारे के बाहर एक सिख परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। अब ऐसा प्रतीत होता है कि वही खालिस्तान समूह सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर में परेशानी पैदा करना चाहता है। ये सब बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किया जा रहा है। मैं फिर से कनाडाई अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने के लिए कह रहा हूं।'

ट्विटर पोस्ट

सांसद ने साझा किया वीडियो