कनाडा: मंदिरों पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में पहली गिरफ्तारी
कनाडा में हिंदू मंदिरों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कनाडा पर भारतीय दबाव के बाद यह इस मामले में पहली गिरफ्तारी है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की है। मामला 12 और 14 अगस्त का है। तब मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी पोस्टर चिपकाए थे और उन पर स्प्रे से अपशब्द लिखे थे।
अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आरोपी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को 12 और 14 अगस्त के 2 मामलों में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं है और उसे कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया है। आरोपियों ने 12 अगस्त को लक्ष्मी नारायण और 14 अगस्त को एक अन्य मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे थे। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
क्या लिखा था मंदिर पर?
12 अगस्त को सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य द्वार और बगल के दरवाजों पर भारतीय उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूतों की तस्वीरें लगाई गई थीं और तस्वीरों के नीचे "वांटेड" शब्द था। दरवाजों पर चिपके दूसरे पोस्टर में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच करने का आह्वान किया था। बता दें, निज्जर की हत्या 18 जून को सरे स्थित एक गुरुद्वारे की पार्किंग में की गई थी।