कनाडा की संसदीय समिति ने भारत को चीन के बाद बताया सबसे बड़ा विदेशी खतरा
क्या है खबर?
कनाडा की संसदीय समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें भारत को चीन के बाद सबसे बड़ा विदेशी खतरा बताया गया है।
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, यह रिपोर्ट कनाडा के सांसदों और सीनेटर के एक क्रास पार्टी समूह की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया समिति (NSICOP) द्वारा जारी की गई है।
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत कनाडा की लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं में विदेशी हस्तक्षेप के मामले में रूस को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरा है।
रिपोर्ट
रिपोर्ट में और क्या कहा गया है?
रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में खालिस्तानी समर्थक प्रयास का मुकाबला करने से विदेशी हस्तक्षेप के मामले बढे़ हैं।
आरोप लगाया गया है कि भारत कनाडाई लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थाओं में हस्तक्षेप कर रहा है, जिसमें कनाडा के राजनेताओं, जातीय मीडिया और भारतीय-कनाडाई जातीय-सांस्कृतिक समुदायों को निशाना बनाना भी शामिल है।
मामले में अभी तक भारत की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है।
रिश्ते
बिगड़ रहे हैं भारत और कनाडा के रिश्ते
भारत और कनाडा के रिश्ते बड़ी नाजुक डोर से गुजर रहा है। पिछले साल दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और बाद में यह खटास उभर कर सामने आई।
इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल हाउस ऑफ कॉमन्स में यह कहकर और विवाद बढ़ा दिया था कि सुरक्षा एजेंसियों के पास "भारत सरकार के एजेंटों" और एक कनाडा के नागरिक की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोप हैं।