
कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी झंडों ने नीचे किया तलवारबाजी का अभ्यास, पत्रकार ने लगाया गंभीर आरोप
क्या है खबर?
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले के बाद कनाडा पुलिस पर खालिस्तानी समर्थकों का बचाव करने का आरोप लग रहा है।
इस बीच कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक वीडियो साझा कर चौंकाने वाला दावा किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'खालिस्तानी पुलिस सरे बीसी में एक हिंदू मंदिर पर अगले हमले की तैयारी कर रही है। यह कनाडा है, जहां पुलिस खालिस्तान के झंडे के नीचे तलवारों से लड़ती है।'
दावा
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहा है कि कनाडा में सरे पुलिस की वर्दी पहने 2 पुलिसकर्मी सड़क पर तलवारबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में आसपास लोग खड़े हैं, जिनके हाथ में खालिस्तानी झंडे दिख रहे हैं।
यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पत्रकार डेनियल बोर्डमैन लगातार पुलिस के दोहरे व्यवहार की रिपोर्टिंग कर रहे हैं।
बता दें, ब्रैम्पटन हमले के बाद पुलिस ने खालिस्तान का विरोध कर रहे लोगों को हिरासत में लिया था।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए पुलिस का अभ्यास
Khalistani cops preparing for the next attack on a Hindu temple in Surrey BC.
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 10, 2024
This is “Canada” where cops fight with swords under Khalistan flags.
Can we trust these two to be honest arbitrators of justice?
🇨🇦 pic.twitter.com/rOwufbaaKF
विवाद
क्या है ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले से जुड़ा विवाद?
कनाडा के ओण्टारियों राज्य के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाया था।
घटना के वीडियो में खालिस्तानी झंडे लिए लोग दूसरे लोगों को बुरी तरह पीटते और दौड़ाते नजर आ रहे थे। आरोप है कि उन्होंने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है।
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। आरोप है कि कनाडा पुलिसकर्मी भी खालिस्तानी समर्थकों से मिले हुए थे। एक पुलिसकर्मी निलंबित हुआ है।