Page Loader
कनाडा में एलन मस्क की नागरिकता छीनने का अभियान शुरू, 1.57 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए
कनाडा में एलन मस्क के खिलाफ नागरिकता वापस लेने का अभियान शुरू

कनाडा में एलन मस्क की नागरिकता छीनने का अभियान शुरू, 1.57 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए

लेखन गजेंद्र
Feb 24, 2025
01:25 pm

क्या है खबर?

टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ कनाडा में नागरिकता वापस लेने का अभियान शुरू हो गया है, जिसमें 1.57 लाख लोग शामिल हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से घनिष्ठ संबंध रखने वाले और उनके प्रशासन में DOGE प्रमुख का जिम्मा संभालने के बाद कनाडा के लोगों ने मस्क की नागरिकता रद्द करने के लिए संसदीय याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। याचिका ब्रिटिश कोलंबिया की लेखिका क्वालिया रीड ने कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रस्तुत की है।

याचिका

याचिका में क्या कहा गया है?

रीड द्वारा दायर याचिका न्यू डेमोक्रेट संसदीय सदस्य और मस्क के आलोचक चार्ली एंगस द्वारा प्रायोजित है। पिछले हफ्ते 20 फरवरी को दायर याचिका में मस्क पर ट्रंप के सलाहकार के रूप में कार्य करके "कनाडा के राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने" का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ट्रंप ने कनाडाई उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी और कनाडा पर कब्जा करने की धमकी देकर कनाडा के 4 करोड़ लोगों का अपमान किया है।

मांग

जस्टिन ट्रूडो से मस्क का पासपोर्ट वापस लेने की मांग

द गार्डियन के मुताबिक, याचिका में दावा है कि मस्क का ट्रंप के साथ गठबंधन एक विदेशी सरकार का सदस्य बनाता है, जो कनाडा की संप्रभुता को मिटाने का प्रयास कर रही है। याचिका में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मस्क का कनाडाई पासपोर्ट वापस लेने और नागरिकता तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की गई है। बता दें कि ट्रंप ट्रुडो कई मौकों पर 'गर्वनर' कहकर मजाक उड़ा चुके हैं, जो अमेरिकी राज्यों के प्रमुख होते हैं।

जानकारी

आसानी से पेश हो जाएगी याचिका

हाउस ऑफ कॉमन्स में किसी प्रकार की याचिका को पेश करने के लिए आवश्यक प्रमाणीकरण प्राप्त करने और संभावित औपचारिक सरकारी प्रतिक्रिया लेने के लिए 500 या उससे अधिक हस्ताक्षर की जरूरत होती है, लेकिन रीड की याचिका इस सीमा को पार कर चुकी है।

नागरिकता

मस्क के पास है कनाडा की नागरिकता

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला, एयरोस्पेस कंपनी स्पेस-X और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स समेत कई अमेरिकी कंपनियों के प्रमुख मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन उनको अपनी मां के जरिए कनाडा की नागरिकता मिली थी, जो सस्केचेवान की राजधानी रेजिना से हैं। ट्रंप पर मस्क द्वारा नियंत्रित करने और राष्ट्रपति पद पर खड़ा करने के आरोप लगे तो उन्होंने कहा था कि मस्क अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं, इसलिए वे राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ सकते।