तुर्की: पत्नी की पेचकस से 41 बार हमला कर हत्या करने वाला ब्रिटिश पर्यटक गिरफ्तार
तुर्की के एक होटल में ब्रिटिश पर्यटक पर पेचकस से अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय महिला फतिह मेवलानाकापी जिले के होटल के कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिली थी। महिला के 28 वर्षीय पति को होटल से फरार होते समय पकड़ा गया। उसने खून से सनी टी-शर्ट पहनी हुई थी। महिला के शरीर और गले पर कई निशान पाए गए हैं।
महिला के शरीर पर मिले पेचकस से हमले के 41 निशान
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने हथियार को शौचालय में फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपी ने पत्नी के शरीर पर पेचकस से 41 बार हमले किए हैं। फिलहाल उसे जेल में बंद किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
11 नवंबर को इंग्लैंड से इंस्तानबुल की थी यात्रा
पुलिस ने बताया कि दंपति ने 11 नवंबर को इंग्लैंड से इस्तांबुल की यात्रा की थी और 14 नवंबर को होटल में रुके थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति से तुर्की में होमिसाइड ब्यूरो में पूछताछ की गई थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसकी पत्नी ने उसे नशीला पदार्थ दिया था, जिससे उनकी बहस हुई थी। पुलिस का कहना है कि जांच में होटल या व्यक्ति के पास से नशीला पदार्थ नहीं मिला है।