Page Loader
अमेरिका: बिटकॉइन चुराकर डॉलर से भरे बाथटब में लेटा व्यक्ति, अब हुई सजा
अमेरिका में सरकार की डिवाइस से बिटकॉइन चुराने के मामले में आरोपी को चार साल की कैद (तस्वीर: District Court of Columbia)

अमेरिका: बिटकॉइन चुराकर डॉलर से भरे बाथटब में लेटा व्यक्ति, अब हुई सजा

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में गैरी हार्मन (31) नाम के व्यक्ति की डॉलर से भरे बाथटब में बैठने की तस्वीर सामने आने के बाद हुई जांच में पता चला कि उसने सरकार की डिवाइस से 713 बिटकॉइन चुराए थे। इनकी कीमत अब करीब 165 करोड़ रुपये है। ये बिटकॉइन एक हार्डवेयर वॉलेट में सबूत के लिए रखे थे। मामले में गैरी को जनवरी में दोषी ठहराने के बाद वाशिंगटन डीसी में जिला न्यायाधीश ने गुरुवार को 4 साल की सजा सुनाई है।

चोरी

क्या है बाथटब का मामला?

गैरी ने अप्रैल, 2020 में एक आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) साक्ष्य लॉकर में एक डिवाइस में रखे बिटकॉइन वॉलेट को लेने के लिए अपने भाई लैरी हार्मन की साख का उपयोग किया और 713 बिटकॉइन चुराए, जिसकी कीमत तब लगभग 40 करोड़ रुपये थी। IRS के उपकरण से बिटकॉइन के गायब होने के बाद एजेंट्स को गैरी के फोन पर एक तस्वीर मिली, जिसमें वह एक नाइट क्लब में नकदी से भरे टब में मुस्कराते हुए दिखाई दिया था।

जांच

अधिकारियों को जांच में आई मुश्किलें

गैरी द्वारा चुराए गए बिटकॉइन को उसके भाई लैरी के पास से जब्त किया गया। लैरी पहले से क्रिप्टो ट्रांसजेक्शन के जरिए 31 करोड़ रुपये की लॉन्ड्रिंग में शामिल था और जेल में था। हालांकि, उसने पुलिस को बताया कि वह गैरी के मामले में शामिल नहीं है। हार्मन भाईयों से जुड़े मामले में IRS और FBI को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लैरी से जुड़े कई गुमनाम खातों के जरिए भेजे गए डिजिटल पैसे पर भी नजर रखी गई थी।