
बेल्जियम: IS के आतंकवादी ने 2 स्वीडिश नागरिकों को गोलियों से भूना, पुलिस ने मार गिराया
क्या है खबर?
बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में सोमवार शाम को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादी ने स्वीडन के 2 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बेल्जियम-स्वीडन फुटबॉल मैच के दौरान हुई। आतंकी हमला कर स्कूटर से फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ में उसे एक कैफे के पास ढेर कर दिया।
आतंकी अब्देसलाम (45) ट्यूनिशिया का रहने वाला था, जो 2020 से अवैध तरीके से बेल्जियम में रह रहा था।
हत्या
हमले से पहले आतंकी ने वीडियो जारी किया
हमले से पहले बंदूकधारी आतंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने खुद को अब्देसलाम अल गुइलानी और अल्लाह का सिपाही बताया।
उसने बताया कि वह इस्लामिक स्टेट से है और वह इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान के प्रति अनादर के कारण स्वीडनवासियों को निशाना बना रहा है।
उसने बताया कि पिछले दिनों अमेरिका के इलिनॉयस राज्य में 6 वर्षीय मुस्लिम लड़के की उसके मकान मालिक द्वारा धर्म के कारण हत्या करने से वह नाराज था।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में नारंगी कोट में दिख रहा आतंकी
An Islamic Terrorist Attack occurred in Brussels, Belgium.
— Silas (Ourn) Brown 🇺🇲 🇮🇱 (@RagingKuJo1222) October 16, 2023
The assailant Slayem Slouma, who proclaims to be a member of the Islamic Terrorist group ISIS made a video about avenging Muslims.
He is still at large. A massive manhunt a currently in motion. https://t.co/0SoSFd5fv4