
बांग्लादेश: विमान हादसे में 25 बच्चों समेत 27 की मौत, तकनीकी खराबी से हुआ हादसा
क्या है खबर?
बांग्लादेश में सोमवार को ढाका के माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के F-7 प्रशिक्षण विमान हादसे में मृतकों की संख्या 27 हो गई है। द डेली स्टार के मुताबिक, मृतकों में 25 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 12 साल के आसपास है। इसके अलावा विमान का पायलट और एक स्कूल शिक्षिका की भी मौत हुई है। इसके अलावा 78 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनमें से 5 की हालत गंभीर है।
हादसा
उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी से 12 मिनट में हुआ हादसा
बांग्लादेश वायुसेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे ढाका के कुरमितोला में वायुसेना बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान में तकनीकी खराबी का पता चला और अनियंत्रित विमान कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे की सूचना के बाद 1:22 बजे दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी। घटना की जांच के लिए वायुसेना ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की है।
शोक
बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक
देश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर दुख जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए एक दुखद क्षण बताया है। सरकार ने घटना के लिए मंगलवार 22 जुलाई को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी संवेदना जताई है। बता दें, दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान चीन में बना था।
हादसा
बांग्लादेश में 2 दशक में प्रशिक्षण उड़ानों में 15 की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में पिछले 2 दशक में प्रशिक्षण विमान हादसों में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें अधिकतर पायलट हैं। इसके अलावा सोमवार को ढाका में हुआ विमान हादसा बांग्लादेश में 1984 के बाद का सबसे भीषण हादसा बताया जा रहा है। 1984 में एक यात्री विमान भारी बारिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 49 लोग मारे गए थे।