बांग्लादेश: जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था भेंट
क्या है खबर?
बांग्लादेश में सतखिरा के श्यामनगर स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के समय भेंट किया था।
मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने बताया कि वह पूजा के बाद दोपहर में चले गए थे, जिसके कुछ देर बाद सफाई कर्मी मंदिर परिसर में आए थे। तभी उन्होंने माता के सिर से मुकुट गायब देखा।
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने घटना पर चिंता जताई है।
घटना
चोरी का वीडियो आया सामने
मंदिर से मुकुट चोरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जींस और टी-शर्ट पहने एक लड़का मंदिर में आराम से प्रवेश करता दिख रहा है।
मुकुट को उठाने के बाद वह उसे अपने टी-शर्ट के अंदर छिपाता दिख रहा है। चोरी के बाद वह आराम से मंदिर से निकल जाता है।
बात दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया था, इस दौरान 27 मार्च को जेशोरेश्वरी मंदिर में मुकुट चढ़ाया था।
ट्विटर पोस्ट
जेशोरेश्वरी मंदिर में मुकुट चोरी का वीडियो
Bangladesh: CCTV footage shows a thief stealing the crown of Kali Mata from Jeshoreshwari Kali Temple in Satkhira, which was gifted by Indian PM Modi in 2021. The temple is a significant Hindu Shakti Peeth. https://t.co/NVVG2ZD9AY pic.twitter.com/wY6dyK9746
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 11, 2024
जानकारी
52 शक्तिपीठों में से एक है जेशोरेश्वरी मंदिर
बांग्लादेश का यह मंदिर हिंदुओं के पूज्य 52 शक्तिपीठों में से एक है, जिसकी बहुत मान्यता है। मंदिर का निर्माण अनारी नामक ब्राह्मण ने 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में करवाया था। मान्यता है कि यहां देवी सती के तलवे और हथेली गिरे थे।
चिंता
भारतीय उच्चायोग ने क्या कहा?
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने घटना की जानकारी होने पर एक्स पर लिखा, 'हमने 2021 में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को भेंट किए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट को बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।'
श्यामनगर पुलिस CCTV के जरिए मामले की जांच कर रही है।