बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या के 40 मामले दर्ज, कई और भी आरोप
क्या है खबर?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुसीबतें इस्तीफा देने के बाद भी खत्म नहीं हो रही हैं। उनके खिलाफ देश की अंतरिम सरकार ने हत्या के 40 मुकदमे दर्ज किए हैं।
इसके अलावा गुरुवार को मानवता के खिलाफ नरसंहार के 7 मुकदमे, एक अपहरण और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के जुलूस पर हमले का आरोप है, जिसे मिलाकर कुल 49 मुकदमे हुए हैं।
शिकायतों में हसीना के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के भी नाम हैं।
आरोप
हसीना के परिवार पर भी दर्ज हुआ मामला
डेली स्टार अखबार के मुताबिक, आवामी लीग पार्टी की प्रमुख हसीना और उनके सहायकों पर ढाका, नरसिंगडी और बोगुरा जैसे अलग-अलग इलाकों में मामले दर्ज किए गए हैं।
हत्या का मामला सिर्फ हसीना पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों पर भी है।
बोगुरा जिले के शिबगंज उपजिला में 2018 में BNP नेता के अपहरण और हत्या के मामले में उनकी बहन शेख रेहाना, बेटी साइमा वाजेद पुतुल और बेटे सजीब वाजेद जॉय समेत 76 पर मामला दर्ज है।
प्रवास
भारत में हैं शेख हसीना
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोध प्रदर्शन और हिंसा शुरू होने पर शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आ गई थीं।
शेख परिवार की दोनों महिलाएं 5 अगस्त से दिल्ली में हैं और उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
दोनों बहनों ब्रिटेन समेत अन्य यूरोपीय देशों में शरण मांग रही हैं, जबकि अभी तक कहीं से मंजूरी नहीं मिली है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश भी हसीना के प्रत्यर्पण का दबाव बना रहा है।