Page Loader
बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए गए
बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया (तस्वीर: एक्स/@NanditaaMisra)

बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए गए

लेखन गजेंद्र
Nov 25, 2024
05:39 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश में हिंदू नेता और इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्माचारी को सोमवार को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। कृष्ण दास ब्रह्मचारी ढाका से चटगांव जाने के लिए हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे, तभी बांग्लादेश पुलिस की विशेष खुफिया जासूसी शाखा (DB) ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें अभी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। उनके देश छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है।

विरोध

भारत ने दी जानकारी

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एक्स पर बताया, 'हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को यूनुस शासन पुलिस द्वारा ढाका में गिरफ्तार किया गया है। चिन्मय पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने लक्षित घृणा हमलों और इस्लामवादियों से सुरक्षा के विरोध में हिंदुओं की एक विशाल रैली का नेतृत्व किया था। माना जाता है कि हिंदू समुदाय के सबसे बड़े नेता को यूनुस शासन की जासूसी शाखा में ले जाया गया है।'

गिरफ्तारी

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की मांग उठा रहे हैं कृष्ण दास

कृष्ण दास प्रभु उर्फ ​​चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी एक हिंदू नेता और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के सदस्य हैं। पुंडरीक धाम के अध्यक्ष कृष्ण दास बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की मांग उठा रहे हैं और उनको और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों एक प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा लहराने पर भी कृष्ण दास समेत कई भारतीयों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था।