बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत समेत 5 देशों के राजदूत को वापस बुलाया
क्या है खबर?
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद सत्ता पर काबिज अंतरिम सरकार ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल करते हुए अपने 5 राजदूतों को ढाका वापस बुलाया है।
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, भारत और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन के दूतों को तुरंत ढाका लौटने का आदेश दिया है।
अंतरिम सरकार के इस निर्णय का कारण अभी सामने नहीं आया है।
राजदूत
भारत में उच्चायुक्त का अगले महीने है रिटायरमेंट
विदेश मंत्रालय के प्रशासनिक प्रभाग की ओर से जारी आदेश से काफी नाराजगी देखने को मिल रही है क्योंकि भारत समेत जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई की नियुक्ति राजनीतिक नहीं थी।
भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान तैनात हैं, जो अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह जुलाई 2022 में तैनात हुए थे। वह विकास सहयोग बढ़ाने में आगे रहे हैं।
इससे पहले ब्रिटेन में उच्चायुक्त सईदा मुना तस्नीम को भी ऐसे वापस बुलाया गया था।
सरकार
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद बनी है अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में अगस्त की शुरूआत में छात्र संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू किया, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका छोड़ना पड़ा। वह अभी भारत में हैं।
उनकी सत्ता जाने के बाद नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया है, वहीं आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता भी सरकार में शामिल हैं।
अंतरिम सरकार बनने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा देखने को मिली थी, जिस पर भारत नाराज था।