बांग्लादेश ने भारत के साथ विवाद के बीच कोलकाता और त्रिपुरा से राजनयिकों को वापस बुलाया
बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते विवाद के बीच गुरुवार को पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में तैनात अपने 2 वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुला लिया है। बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कोलकाता में कार्यवाहक उप उच्चायुक्त सिकदर मोहम्मद अशरफुल रहमान और अगरतला में सहायक उच्चायुक्त आरिफ मोहम्मद को वापस बुलाया है। दोनों राजनयिकों को अगले निर्देश तक ढाका से काम करने को कहा गया है। इनको आपातकालीन आधार पर ढाका आने को कहा गया था।
अगरतला के बांग्लादेशी मिशन में हुई थी घुसपैठ की कोशिश
न्यूज18 के मुताबिक, सिकदर मोहम्मद गुरुवार को बांग्लादेश लौट गए हैं, जबकि अगरतला मिशन के आरिफ मोहम्मद शनिवार तक ढाका पहुंच जाएंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले सैकड़ों लोगों ने अगरतला स्थित सहायक उच्चायोग के कार्यालय में घुसपैठ की थी, जिसके कारण मिशन को वाणिज्य दूतावास सेवाएं निलंबित करनी पड़ी थीं। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि अगरतला के प्रदर्शनकारियों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, जिन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया।
हिंदू नेता की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा विवाद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठा रहे हिंदू नेता और इस्कॉन सदस्य चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और उन्होंने हिंदू नेता की रिहाई की मांग की। इस दौरान हिंसा भी हुई। बांग्लादेश पुलिस ने चिन्मय से जेल में मिलने गए 2 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।